शनिवार, अप्रैल 26 2025 | 09:19:13 PM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / ममता बनर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा को दी टीएमसी से निलंबित करने की चेतावनी

ममता बनर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा को दी टीएमसी से निलंबित करने की चेतावनी

Follow us on:

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की  प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को कड़ी चेतावनी जारी की है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम ममता ने महुआ मोइत्रा को पार्टी से निलंबित करने की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के ही दो सांसदों महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बहस हुई थी। इसी के बाद महुआ को ये चेतावनी दी गई है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

ममता बनर्जी ने भेजा कड़ा संदेश

सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओबेरियन ने ममता बनर्जी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। इसके बाद एक महिला राज्यसभा सांसद के माध्यम से महुआ मोइत्रा को सीएम ममता बनर्जी का संदेश पहुंचाया गया है। सीएम ममता के संदेश में सांसद महुआ मोइत्रा को कड़ी कार्रवाई और निलंबन की चेतावनी दी गई है।

क्या है महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच विवाद?

सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच कई मुद्दों को लेकर तनाव है। महुआ मोइत्रा कथित तौर कल्याण बनर्जी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि उन्हें लोकसभा में बोलने का पर्याप्त समय नहीं दिया गया। कल्याण बनर्जी कई सांसदों के बीच फ़्लोर टाइम को मैनेज करने के लिए ज़िम्मेदार हैं। महुआ मोइत्रा सदन में ज़्यादातर मुद्दों पर अपनी राय रखना चाहती हैं। हालांकि, उन्हें कथित तौर पर कई मौकों पर इससे वंचित किया गया जिससे वे निराश हैं।  जानकारी के मुताबिक, महुआ ने कथित तौर पर कल्याण बनर्जी और उनकी बेटी के खिलाफ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। एक बार उन्होंने कल्याण बनर्जी को ‘छोटो लोक’ (बंगाली में नीच व्यक्ति) कहा था जिस कारण बनर्जी बहुत आहत हुए थे।

कल्याण बनर्जी और सौगत रॉय भी भिड़े

तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद सौगत रॉय ने इस पूरे मामले में कल्याण बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कल्याण बनर्जी पर एक महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया है। सौगत रॉय ने कहा- “उनका असभ्य व्यवहार कई बार हमारे सामने आया है। कल्याण को पार्टी के मुख्य सचेतक पद से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। मैं इस निर्णय को ममता बनर्जी के पर छोड़ता हूं।” वहीं, कल्याण बनर्जी ने सौगत रॉय को जवाब देते हुए कहा- “सौगत रॉय ने पार्टी की छवि बहुत पहले ही खराब कर दी थी। याद कीजिए 2016 के वे दिन जब नारदा स्टिंग के दौरान हमारे खिलाफ चोर चोर के नारे लगाए गए थे। उनमें से किसी को भी इसका सामना नहीं करना पड़ा। मुझे अकेले ही इसका सामना करना पड़ा। इसलिए छवि को सौगत रॉय ने खराब किया, मैंने नहीं।”

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ममता बनर्जी ने इमामों से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून न लागू होने देने का दिया भरोसा

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार चौथी बार चुनावी जंग फतह करने के …