भोपाल. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया। तीन घंटे चली कार्यवाही के बाद कोर्ट ने सोनम को मेघालय पुलिस को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया। मेघालय पुलिस सोनम को लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 20 मई को हनीमून पर गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी।
यूपी में ढाबे पर बदहवास मिली थी सोनम
17 दिन बाद सोमवार को सोनम 1100 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। उसे वन स्टॉप सेंटर में पुलिस की निगरानी में रखा गया था। सोनम ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। बाल बिखरे थे। ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से सोई नहीं है। एक महिला इंस्पेक्टर ने उससे पूछा कि वो यहां तक कैसे पहुंची। जवाब में सोनम ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं है।
इंदौर में 3 आरोपी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर
इधर, इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल है। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है।
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसे बाद चारों आरोपियों को मंगलवार सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा।
राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स
- शिलॉन्ग पुलिस का दावा है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया।
- गाजीपुर के नंदगंज में काशी ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।
- सोनम को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था। सोनम का परिवार इंदौर से गाजीपुर पहुंचा।
- मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बताया, ‘ SIT की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ वारदात को अंजाम दिया था।’
- पुलिस का दावा है कि मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सोनम मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है। इसमें सोनम लगातार राज को लोकेशन भेज रही थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: राजा के सिर में धारदार हथियार से हमला
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय एसआईटी के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने सोमवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि राजा रघुवंशी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उसके सिर में दो चोटें आई थीं।
इस मामले में अब आगे क्या
मेघालय पुलिस की एक टीम सोनम रघुवंशी को लेकर मंगलवार शिलॉन्ग पहुंचेगी। वहीं इंदौर से भी चार आरोपियों को सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लाया जाएगा। यहां पर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगेगी। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को घटनास्थल पर ले जा जा सकता है। यहां वारदात का सीन रीक्रिएट किया जा सकता है।
राजा की मां बोलीं- सोनम के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं
राजा की मां उमा ने कहा- सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा। जब मैंने सोनम को देखा, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर उसे किसी ने मारा या किडनैप किया होता, तो कुछ तो होता उसके साथ। मुझे बहुत बेचैनी होती है। रात को मैं अपने बेटे की फोटो के सामने बैठती हूं। मैं उससे कहती हूं, ‘जिसने भी तेरे साथ गलत किया है, उसे ढूंढ के ला बेटा।’
राजा के भाई ने कहा- सोनम ने सरेंडर नहीं किया
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा- मैंने सोनम के भाई गोविंद से रात करीब 2 बजे बात की थी। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। इसके बाद गोविंद ने सोनम को वीडियो कॉल कर कंफर्म किया। फिर हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया, तो सोनम को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। उसने सरेंडर नहीं किया था। जब तक सोनम खुद इस मामले में कबूल नहीं करती, तब तक हम उसे आरोपी नहीं मानेंगे।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं