सोमवार, फ़रवरी 17 2025 | 07:33:01 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हुए बिहार बंद में हुई आगजनी

70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हुए बिहार बंद में हुई आगजनी

Follow us on:

पटना. 70वीं बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया है। पटना के सड़कों पर बंद का असर दिख रहा है। अशोक राजपथ पर बीपीएससी छात्र और पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर उतर आये है और आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे है। छात्र युवा शक्ति के बैनर तले प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया है। ये सभी छात्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बिहार के अलग अलग हिस्सों में पप्पू यादव के समर्थक फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए है और प्रदर्शन कर रहे है।

बिहार बंद को एआईएमआईएम और भीम आर्मी का समर्थन

विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव ने दावा किया है कि उनके बुलाए बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है। बिहार बंद का पटना समेत अन्य जिलों में खासा असर देखा जा रहा है।

पटना में एनएच-31 को जाम कर प्रदर्शन

पटना जिले के बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थकों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने वहां टायर जलाकर विरोध किया। इसके अलावा बाढ़ थाना के गुलाब बाग के पास भी सड़क जाम किया गया है।

गया में भी सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन

70वीं बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों ने आज गया में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया। युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गया कि सिकरिया मोड़ के पास सड़क को जाम किया और फिर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए शहर में बढ़ते हुए प्रदर्शन कर आगे निकल गए और जगह-जगह पर प्रदर्शन किया।

पूर्णिया में फूल देकर लोगों से समर्थन की

पूर्णिया में आज बिहार बंद करते हुए पप्पू यादव के समर्थक जमकर नारेबाजी की। सड़क बंद को लेकर समर्थन में उतरे प्रदर्शनकारियों ने फूल देकर लोगों से दुकान बंद करने की अपील की। पप्पू यादव के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि सरकार परीक्षा माफिया को संरक्षण दे रही है युवाओं पर लाठी चार्ज कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है। पप्पू यादव के समर्थको ने बाइक जुलूस निकालकर लोगों से समर्थन की अपील की।

बेगूसराय में पावर चौक पर एनएच-31 जाम

बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के दर्जनों लोगों ने शहर के पावर हाउस चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया। सड़क जाम को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। फिलहाल छात्र सड़क जामकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जाम कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दोबारा एग्जाम नहीं लिया जाएगा, तब तक पप्पू यादव के आह्वान पर आंदोलन जारी रहेगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्रशांत किशोर ने बीपीएससी परीक्षा दुबारा कराने की मांग का समर्थन करने पर की चिराग पासवान की तारीफ

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की …