गुरुवार, जून 19 2025 | 03:22:16 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / कश्मीर में लगाए गए पहलगाम हमले से जुड़े तीन आतंकवादियों के पोस्टर, तलाश तेज

कश्मीर में लगाए गए पहलगाम हमले से जुड़े तीन आतंकवादियों के पोस्टर, तलाश तेज

Follow us on:

जम्मू. पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। पहलगाम के आतंकियों को खोजकर अंजाम तक पहुंचाया जाएगा यही भारत का कमिटमेंट है। यहां बात पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में कही थी। अब इस मामले में कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी गई है। इन तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रही है।

आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश

आतंकियों को पकड़ने के लिए अब सुरक्षाबलों ने इनके पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं। ताकि अगर कोई इन्हें पहचान सके और सुरक्षाबलों को जानकारी दे सके तो जल्द से जल्द पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ा जा सके। पहलगाम हमले के आतंकियों को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कश्मीर में पोस्टर्स लगाकर आम लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है ताकि हर कोई इन आतंकियों को पहचान सके।

यहां समझें पूरा मामला

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को मार डाला था। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने भारतके जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक लगातार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमला किया है। हालांकि, भारतीय सेना ने एयर डिफेंस की मदद से पाकिस्तान के सभी प्रयासों को विफल कर दिया है। इसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया। भारत के डर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और शांति की अपील करने लगा जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ।

20 लाख रुपये के इनाम का ऐलान

अनंतनाग पुलिस ने भी आतंकियों का पोस्टर जारी कर के कहा था कि जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के मामले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक कोई भी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

वैज्ञानिक गांव-गांव आ रहे हैं, किसान उनसे संवाद करें, सवाल पूछे : शिवराज सिंह चौहान

पंद्रह दिन चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास …