सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 06:20:38 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / वक्फ बोर्ड अगर ठीक से काम करता तो भारत में मुसलमान गरीब न होते : नरेंद्र मोदी

वक्फ बोर्ड अगर ठीक से काम करता तो भारत में मुसलमान गरीब न होते : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ के लिए वक्फ कानून बदलने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया. उन्होंने दावा किया कि अगर वक्फ बोर्ड अपने मूल उद्देश्य के अनुसार काम करता तो भारत में मुसलमानों को गरीबी में जीने और “पंचर ठीक करने” जैसे नीच काम करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता. उन्होंने कांग्रेस पर संविधान और सामाजिक न्याय की कीमत पर अपने वोट बैंक को लाभ पहुंचाने के लिए वक्फ नियमों में बदलाव करने का आरोप लगाया.

‘संविधान की भावना की हत्या’

हिसार में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बना लिया. आपातकाल के दौरान सत्ता बनाए रखने के लिए संविधान की भावना की हत्या कर दी गई. संविधान धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की बात करता है, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया.”

‘इतनी हमदर्दी तो मुसलमान को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष…’

उन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रति कांग्रेस की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा, “वे कहते हैं कि उन्होंने मुसलमानों के पक्ष में ऐसा किया. मैं इन वोट बैंक के भूखे राजनेताओं से पूछना चाहता हूं- अगर उन्हें वाकई मुसलमानों से हमदर्दी होती, तो कांग्रेस किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? वे अपने 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देते? वे ऐसा नहीं करना चाहते, बल्कि देश के 50 प्रतिशत अधिकार छीन लेना चाहते हैं.” पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड के मूल उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य गरीब और हाशिए पर पड़े मुसलमानों, खासकर महिलाओं का उत्थान करना था.

पीएम मोदी ने कॉमर्शियल विमान को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी. हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी. इसका निर्माण अनुमानित 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा. इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एंटी-शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण

जम्मू. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की हवाइयां …