रविवार, जनवरी 05 2025 | 03:44:55 AM
Breaking News
Home / खेल / भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट देखने मेलबर्न पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक, 1937 में हुआ था ऐसा

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट देखने मेलबर्न पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक, 1937 में हुआ था ऐसा

Follow us on:

नई दिल्ली. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच जहां काफी रोमांचक परिस्थिति में पहुंच गया है तो वहीं 5वें दिन के खेल में प्लेयर्स नहीं बल्कि स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस ने 87 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करने के लिए चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट दिया है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में फैंस काफी बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं और भारतीय फैंस जिनकी संख्या ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा है वह भी इस मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे हैं, जिसके चलते वहां पर स्टेडियम में मैच देखने के आए फैंस ने मिलकर एक नया रिकॉर्ड बनाने का काम किया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में टूटा साल 1937 का रिकॉर्ड

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने के लिए इस बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पांचों दिन के खेल को मिलाकर कुल दर्शकों की संख्या 350,700 से अधिक रही। अब तक इस मैदान पर इतने दर्शक कभी भी नहीं आए, जितने इस मैच को देखने के लिए आए हैं। इससे पहले साल 1937 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैदान पर मुकाबले में पांचों दिन के खेल को मिलाकर कुल 350,534 दर्शक पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया में भी ये अब तक किसी भी टेस्ट मैच को देखने के लिए आए ये सर्वाधिक फैंस की संख्या है। इस मुकाबले को देखने के लिए पांचों दिन पहुंचने वाले फैंस की संख्या को देखा जाए तो पहले दिन जहां 87,242 फैंस पहुंचे थे तो वहीं दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073 जबकि चौथे दिन 43,867 फैंस मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे। पांचवें दिन इस मुकाबले के लिए 51,371 से अधिक फैंस स्टेडियम में उपस्थित थे।

टीम इंडिया के मुकाबले में एमसीजी में पहुंचते हैं फैंस

भारतीय टीम दुनिया के किसी भी ग्राउंड पर मुकाबला खेलती है तो उसमें फैंस की उपस्थिति काफी ज्यादा संख्या में स्टेडियम में देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ एमसीजी के मैदान पर पहले भी देखने को मिला है, जब भारत ने साल 2022 में यहां पर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें कुल 90,293 फैंस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे। वहीं इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी 82,507 फैंस एमसीजी के मैदान पर मुकाबला देखने के लिए आए थे।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, गौतम गंभीर ने नहीं किया स्पष्ट

नई दिल्ली. किसी भी टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 की शुरुआत कप्तान से होती है। फिर …