नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया. वहीं दिन की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने कुछ हद तक वापसी की. तो आइए जानते हैं कि सिडनी टेस्ट का पूरा दिन कैसा गुजरा.
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करके बड़ा फैसला किया गया. रोहित की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को पांचवें मुकाबले के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. वहीं रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. हालांकि गिल पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके.
पहली पारी में टीम इंडिया फ्लॉप
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 185 रनों पर ऑलआउट हुई. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन स्कोर किए. टीम के कुल चार बल्लेबाज सिंगल के स्कोर पर पवेलियन लौटे, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी का गोल्डन डक भी शामिल रहा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
आखिरी गेंद पर टीम इंडिया की वापसी
दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया ऑलआउट हुई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में बैटिंग करने के लिए मैदान पर आई. कंगारू टीम के लिए कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग पर आए. कोंस्टस ने बुमराह के ऊपर पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. फिर पारी का तीसरा ओवर लेकर आए बुमराह और कोंस्टस के बीच कुछ बहस देखने को मिली. यह बहस 4 गेंद फिक जाने के बाद हुई. अब दिन खत्म होने में सिर्फ 2 गेंदें और फेंकी जानी थीं. दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर कुछ हद तक टीम इंडिया की वापसी करवाई. ख्वाजा 02 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 9/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब कंगारू टीम 176 रनों से पीछे है.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं