बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 04:43:12 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / वाइस एडमिरल बी शिवकुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का पदभार ग्रहण किया

वाइस एडमिरल बी शिवकुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का पदभार ग्रहण किया

Follow us on:

वाइस एडमिरल बी. शिवकुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने 01 नवंबर, 2025 को भारतीय नौसेना के 40वें चीफ ऑफ मटेरियल के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 70वें कोर्स के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने 01 जुलाई, 1987 को भारतीय नौसेना में इलेक्ट्रिकल ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त किया था। बी. शिवकुमार ने आईआईटी चेन्नई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। वे उस्मानिया विश्वविद्यालय से उच्च रक्षा प्रबंधन में भी परास्नातक हैं और मद्रास विश्वविद्यालय से एम.फिल. की उपाधि रखते हैं। इसके अतिरिक्त, वाइस एडमिरल राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे हैं। वाइस एडमिरल शिवकुमार ने 38 वर्षों से अधिक की अपनी विशिष्ट और उल्लेखनीय सेवा के दौरान नौसेना मुख्यालय, मुख्यालय एटीवीपी, नौसेना डॉकयार्ड तथा विभिन्न कमांड मुख्यालयों में अनेक महत्वपूर्ण एवं नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है। उन्होंने भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत आईएनएस रंजीत, आईएनएस कृपाण और आईएनएस अक्षय पर भी सेवा दी है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नौसेना के प्रमुख विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस वलसुरा की सफलतापूर्वक कमान संभाली है।

एडमिरल को यह दुर्लभ गौरव प्राप्त है कि उन्होंने नौसेना मुख्यालय में हथियार उपकरण एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दोनों प्रमुख विद्युत निदेशालयों के कार्यों की अध्यक्षता की है। उन्होंने भारतीय नौसेना के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर स्थित दोनों प्रमुख नौसेना डॉकयार्डों में भी सेवा देकर व्यापक अनुभव अर्जित किया है। उनके पास प्रौद्योगिकी, परियोजना प्रबंधन व तकनीकी प्रशासन के विविध क्षेत्रों में गहन विशेषज्ञता है। बी. शिवकुमार ने फ्लैग ऑफिसर के रूप में अपर महानिदेशक (टेक्निकल), प्रोजेक्ट सीबर्ड, मुख्य स्टाफ अधिकारी (टेक्निकल), मुख्यालय पश्चिमी नौसेना कमान (एचक्यूडब्ल्यूएनसी) तथा एडमिरल सुपरिंटेंडेंट, नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। नौसेना मुख्यालय में सहायक प्रमुख (सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली) के रूप में अपने कार्यकाल के उपरांत, उन्हें वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत किया गया और कार्यक्रम निदेशक, मुख्यालय एटीवी परियोजना के रूप में नियुक्त किया गया। इसके पश्चात उन्होंने युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण के नियंत्रक तथा महानिदेशक, नौसेना परियोजनाएं (विशाखापत्तनम) के रूप में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

वाइस एडमिरल बी. शिवकुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने वाइस एडमिरल किरण देशमुख, एवीएसएम, वीएसएम से चीफ ऑफ मटेरियल का पदभार ग्रहण किया। वाइस एडमिरल किरण देशमुख ने 39 वर्षों से अधिक की गौरवशाली और विशिष्ट सेवा पूर्ण करने के उपरांत यह दायित्व उन्हें सौंपा। वाइस एडमिरल किरण देशमुख भारतीय नौसेना के एक प्रतिष्ठित अधिकारी एवं पूर्णतः पेशेवर फ्लैग ऑफिसर के रूप में विख्यात हैं। उन्होंने नौसेना को तकनीकी रूप से भविष्य के लिए तैयार करने और यह सुनिश्चित करने हेतु कि भारतीय नौसेना के सभी प्लेटफॉर्म युद्ध के लिए सदैव तत्पर तथा बहुआयामी अभियानों के संचालन में सक्षम रहें, पेशेवर उत्कृष्टता एवं प्रेरक नेतृत्व का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना की दीर्घकालिक तैनाती के समय प्रदर्शित उच्चतम स्तर की तत्परता, उनकी दूरदर्शिता, सूक्ष्म योजना और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का सजीव प्रमाण है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(1)(7)UPLC.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(2)(10)EWTD.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(3)(11)3Z5W.jpeg

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एनआईए ने दिल्ली आतंकवादी हमले में 8वें आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पिछले महीने लाल किले के पास हुए आतंकी बम विस्फोट …