गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 06:34:01 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोल्हापुर-बेंगलुरु के बीच दैनिक सीधी उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोल्हापुर-बेंगलुरु के बीच दैनिक सीधी उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया

Follow us on:

बेंगलुरु (मा.स.स.). नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्यमंत्री जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने आज कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। उड़ान निम्नलिखित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होगीः

फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक प्रस्थान आगमन बारंबारता वायु यान
6E – 7427 बेंगलुरु कोल्हापुर 14:50 16:45 रोज एटीआर
6E – 7436 कोल्हापुर बेंगलुरु 17:05 18:50 रोज एटीआर

अपने उद्घाटन सम्बोधन में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोल्हापुर के विकास और प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुये नये एयरपोर्ट टर्मिनल, रन-वे के विस्तार और एक एटीसी टॉवर स्थापित करने के क्रम में 245 करोड़ रुपये के निवेश को अंतिम रूप दिया गया है। भारत के प्रत्येक कोने को आपस में जोड़ने के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन और परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में इस हवाई-मार्ग के उद्घाटन के साथ कोल्हापुर सीधे आज भारत की सिलीकॉन राजधानी बेंगलुरु से जुड़ गया है। उल्लेखनीय है कि कोल्हापुर सीधे हैदराबाद, तिरुपति, मुम्बई और अहमदाबाद से भी जुड़ गया है।

सिंधिया ने कहा कि इस कनेक्टिविटी के चालू हो जाने से दोनों शहरों के लोगों के लिये नये अवसर पैदा होंगे और उन्हें लाभ पहुंचेगा। जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने इस कनेक्टिविटी के लिये कोल्हापुर के लोगों को बधाई दी। इस कनेक्टिविटी से क्षेत्र में कारोबार, व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। उद्घाटन के समय लोकसभा सांसद प्रो. संजय सदाशिवराव मांडलिक, कोल्हापुर दक्षिण के विधायक ऋतुराज संजय पाटिल सहित नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव एसके मिश्रा, इंडिगो के प्रधान सलाहकार आके सिंह, नागर विमानन मंत्रालय, एएआई, इंडिगो तथा कोल्हापुर स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हिंदू और मुस्लिम में दरार पैदा करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है : माधवी लता

हैदराबाद. लोकसभा चुनाव के चलते तेलंगाना के हैदराबाद में राजनीति चरम पर है। ओवैसी की …