शनिवार , मई 04 2024 | 10:46:47 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / 4 साल बाद पाकिस्तान वापस लौटे नवाज शरीफ, फिलहाल नहीं लड़ सकते हैं चुनाव

4 साल बाद पाकिस्तान वापस लौटे नवाज शरीफ, फिलहाल नहीं लड़ सकते हैं चुनाव

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान लौट आए हैं। दोपहर करीब 2:05 बजे नवाज का प्लेन उम्मीद-ए-पाकिस्तान इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां उन्होंने इमिग्रेशन प्रोसेस पूरा किया। इस दौरान नवाज के साथ पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार और उनकी लीगल टीम मौजूद रही।

इसके बाद नवाज फैमिली के साथ लाहौर जाएंगे। यहां से वो शाम को मीनार-ए-पाकिस्तान जाएंगे। लोगों को संबोधित करते हुए नवाज पाकिस्तान को आर्थिक तंगहाली से निकालने का प्लान बताएंगे। नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) ने अपने लीडर के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की हैं।

कानूनी तौर पर 2018 में नवाज को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया गया था। उन्हें जेल से ही इलाज के लिए लंदन जाने की मंजूरी दी गई थी। बहरहाल, फिलहाल फौज उनके साथ है और इसीलिए कानूनी दिक्कतें नहीं हैं। 24 अक्टूबर को उन्हें परमानेंट बेल के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना होगा। नवाज को जेल भेजने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त खुद जेल में हैं।

आज हमें दुनिया की डेवलपड कंट्रीज की लिस्ट में होना था : नवाज
दुबई से पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले पूर्व PM नवाज शरीफ ने कहा था- वो मुल्क कहां गया जहां गरीब का बच्चा भी स्कूल जाता था। जहां दवाईयां, इलाज मुफ्त था। आज हम जिस हालत में दुनिया के सामने खड़े हैं वो बड़े ही अफसोस की बात है। हमें आज दुनिया की डेवलपड कंट्रीज की लिस्ट में होना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पाकिस्तान को तरक्की दिलाएंगे नवाज
बड़े भाई की मुल्क वासपी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पार्टी वर्कर्स से कहा- मुझे आपसे बहुत उम्मीदें हैं। इन्हें तोड़िए मत। उनका जबरदस्त इस्तकबाल कीजिए। नवाज मुल्क लौटेंगे और पाकिस्तान को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगे। नवाज की बेटी और शाहबाज की भतीजी मरियम ने कहा- शाहबाज साहब ने बेहद मुश्किल वक्त गुजारा, लेकिन कभी अपने बड़े भाई का साथ नहीं छोड़ा। ऐसी कई ताकतें रहीं, जिन्होंने नवाज को सियासी तौर पर खत्म करने के लिए अनगिनत साजिशें रचीं, लेकिन वो नाकाम रहे।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चीन, सियाचिन ग्लेशियर के पास बना रहा है सड़क, तस्वीरों से हुआ खुलासा

बीजिंग. चीन सियाचिन ग्लेशियर के करीब अवैध रूप से कब्जे वाले कश्मीर के एक हिस्से …