रविवार , मई 05 2024 | 06:36:16 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / धामी कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता पर रिपोर्ट को दी मंजूरी

धामी कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता पर रिपोर्ट को दी मंजूरी

Follow us on:

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास पर रविवार को कैबिनेट बैठक हुई. इसमें धामी कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) रिपोर्ट को मंजूरी दे दी. इसके बाद 6 फरवरी को UCC से जुड़ा बिल उत्‍तराखंड विधानसभा में पेश किया जाएगा.

6 फरवरी को बिल पेश होगा 
बता दें कि धामी सरकार ने रविवार शाम करीब 6 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. सीएम आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में UCC ड्राफ्ट पेश किया गया. इसके बाद धामी कैबिनेट ने इसे पास कर दिया. अब इसे बिल के तौर पर विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा.

UCC समिति का गठन किया गया था 
ऐसे में अब उत्‍तराखंड पहला ऐसा राज्‍य बन जाएगा, जहां समान नागरिक कानून लागू हो जाएगा. बता दें कि उत्‍तराखंड में लंबे समय से UCC लाने की मांग की जा रही थी. इस पर धामी सरकार ने 27 मई 2022 को पांच सदस्‍यीय कमेटी का गठन किया. UCC समिति की अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मसौदा समिति के सदस्‍यों के साथ सीएम पुष्‍कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप दी.

UCC ड्राफ्ट की ये अहम बातें 
अगर उत्‍तराखंड में UCC लागू होता है तो पूरे राज्‍य में पॉलीगैमी या बहुविवाह पर रोक लगेगी. साथ ही उत्तराधिकार में लड़कियों को लड़कों को बराबर का हिस्सा मिलेगा. विवाह का पंजीकरण अनिवार्य होगा. पति-पत्‍नी दोनों को तलाक के समान कारण और आधार उपलब्‍ध होंगे. एक पत्‍नी के जीवित रहते कोई भी दूसरी शादी नहीं कर सकेगा. लिव इन रिलेशनशिप का डिक्‍लेरेशन आवश्‍यक होगा. अनुसूचित जनजाति के लोग इस कानून से बाहर होंगे. उत्तराखंड आजादी के बाद इसे अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुस्त हो गई है कांग्रेस, उसमें सत्ता की भूख नहीं रही : हरीश रावत

देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान …