मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 01:37:02 PM
Breaking News
Home / राज्य / चण्डीगढ़ / सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला जवान ने मारा थप्पड़

सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला जवान ने मारा थप्पड़

Follow us on:

शिमला. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर बदसलूकी की घटना हुई है. सीआईएसएफ की महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा है. कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था. इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. शुरुआती जांच के बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है.

ये घटना दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई. कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था. सिक्योरिटी चेक के बाद सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया. इसके बाद कंगना के साथ चल रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है. वो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं.

आरोपी कुलविंदर कौर ने कही ये बात

आरोपी कुलविंदर कौर ने कहा, इन्होंने (कंगना) बोला था कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं वहां (किसान आंदोलन) बैठी हैं. क्या ये (कंगना) वहां पर बैठी थीं. मेरी मां वहां बैठी थी. सूत्रों के मुताबिक कुलविंदर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है.

मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद की चिंता: कंगना

इस घटना को लेकर कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी करके जानकारी दी है. इसमें उन्होंने कहा है, मेरे पास मीडिया और शुभचिंतकों के बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. आज एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान घटना हुई. CISF सुरक्षा कर्मचारी ने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी. मैं सुरक्षित हूंं लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है.

तल्ख टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं कंगना

कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ ही बेबाक और तल्ख टिप्पणियों के लिए भी जानी जाती हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर वो कई बार बोल चुकी हैं. एक मामले को लेकर उनके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा भी किया था.

मीडिया और सोशल मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पर भी सरकार का समर्थन किया था. सिने पर्दे से सियासत में उतरीं कंगना ने इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है.

कंगना को 5 लाख 37 हजार 022 वोट मिले. विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा. कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 में हिमाचल के मंडी जिले में राजपूत परिवार में हुआ था. कंगना की मां आशा रनौत स्कूल टीचर और उनके पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सुक्खू सरकार को दिया सभी छह सीपीएस को हटाने का आदेश

शिमला. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को …