मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 01:15:12 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / डीएम ने सपा के प्रतिनिधिमंडल और माता प्रसाद पांडे को जिले में आने से रोका

डीएम ने सपा के प्रतिनिधिमंडल और माता प्रसाद पांडे को जिले में आने से रोका

Follow us on:

लखनऊ. समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन आज संभल दौरे पर नही जा पाएंगे. संभल डीएम ने सपा प्रतिनिधिमंडल को आने से रोका है. उन्होंने यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे को फोन कर दस दिसंबर तक संभल नहीं आने को कहा है. सपा नेता ने कहा कि वो अभी पार्टी दफ्तर जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे. समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज सपा नेता माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में संभल जाने वाला था. माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हम लोगों को नहीं भड़काते हैं, भड़काने वाली भाषा तो केशव प्रसाद मौर्य की होती है. उन्होंने कहा कि जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है तो हम क्यों नहीं जा सकते हैं? आप अधिकारियो से पूछिए की हमें क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है.

डीएम की रोक पर सपा ने जताई नाराजगी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग चुपके से तो जा नहीं रहे थे, हमने से पहले ही अपना कार्यक्रम बताया था. लेकिन, अब डीएम का फ़ोन आया है कि संभल न आएं हमने दस दिसंबर तक का समय बढ़ा दिया है. हमें कहीं भी जाने की स्वतंत्रता है. ये हमारा मौलिक अधिकार है. जिनके घर के बच्चे मरे हैं हम उनके परिवार से जाकर मिलना चाहते हैं. लेकिन, ये भ्रम पैदा कर रहे हैं. ये सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती. हमें पालन नहीं करने देती.

माता प्रसाद पांडे ने कहा कि ये हमें इसलिए नहीं जाने देना चाहते ताकि हमें सच्चाई का पता न लग जाए क्योंकि ये भम्र पैदा करना चाहते हैं. नियमों के मुताबिक प्रशासन को मुझे नोटिस देना चाहिए था कि मैं वहां नहीं जा सकता लेकिन, कोई लिखित सूचना नहीं दी गई और पुलिस तैनात कर दी गई. जहां मीडिया वाले वहां जा रहे हैं, हमारे वहां जाने से क्या अशांति होगी. ये सरकार अपने सारे काम छुपाने के लिए जानबूझकर हमें रोक रही है. बता दें कि संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने बाहरी व्यक्तियों के आने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना प्रवेश नहीं करेगा. निर्देशों के तहत  कोई भी व्यक्ति अन्य समाज संगठन और जनप्रतिनिधि संभल में अनुमति के बिना प्रवेश नहीं करेगा.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

3 सदस्यीय न्यायिक आयोग हिंसा की जांच करने संभल पहुंचा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर …