शनिवार, जनवरी 18 2025 | 07:12:12 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / नेवी कमांडो रिहर्सल के दौरान आपस में उलझे नौसेना अधिकारियों के पैराशूट

नेवी कमांडो रिहर्सल के दौरान आपस में उलझे नौसेना अधिकारियों के पैराशूट

Follow us on:

अमरावती. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ऑपरेशन डेमोस्ट्रेशन में भाग ले रहे दो नौसेना के अधिकारी बाल-बाल बच गए। बता दें कि रामकृष्ण ब्रीच पर नौसेना के दो अधिकारी पूर्वी नौसेना कमान के ऑपरेशनल डेमोस्ट्रेशन रिहर्सल के दौरान नीचे उतरते समय उनके पैराशूट आपस में उलझ गए। जिसके बाद नीचे उतरते समय वह पानी में गिर गए और किसी तरह की अनहोनी होने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कल हुई। अधिकारी सुरक्षित थे और किनारे पर सुरक्षित पहुँच गए।

वीडियो में पैराशूट उलझे हुए दिखाई दे रहे हैं, एक अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज के साथ नीचे उतर रहा है और दूसरे अधिकारी का पैराशूट फंस गया है। दोनों अधिकारी तेजी से ऊंचाई पर संतुलन खो बैठे और नीचे उतरने पर तट के करीब पानी में गिर गए। जिस जगह दोनों अधिकारी गिरे थे, वहां नौसेना की एक नाव मौजूद थी, जिसने उन्हें सुरक्षित बचा लिया। रिहर्सल देखने के लिए समुद्र तट पर कई लोग मौजूद थे। यह कार्यक्रम कल होना है और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मुख्य अतिथि होंगे।

परिचालन प्रदर्शन में भारतीय नौसेना की अत्याधुनिक क्षमताओं को रोमांचक और सुव्यवस्थित गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें युद्धपोतों, पनडुब्बियों, विमानों, नौसेना बैंड और मरीन कमांडो (MARCOS) द्वारा प्रदर्शन शामिल होंगे।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पिछले 10 सालों में आए साइक्लोनों में हमने जनहानि को सबसे कम करके दिखाया : नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय मंडपम में आयोजित भारतीय मौसम विभाग (IMD) …