मंगलवार, मार्च 25 2025 | 10:28:55 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल से मिलने का मांगा समय

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल से मिलने का मांगा समय

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है. सचदेवा सभी नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में नई सरकार के गठन और आगामी रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इससे पहले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अरविंदर सिंह लवली, प्रवेश वर्मा, नीरज बसोया राजकुमार चौहान और कैलाश गहलोत ने भी एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी. अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को दिल्ली में बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है कि. इन तमाम अटकलों के बीच प्रवेश वर्मा उपराज्यपाल के आवास पर सुबह ही पहुंचे थे. हालांकि इस मुलाकात का कारण सामने नहीं आया है.

आतिशी ने दिया सीएम पद का इस्तीफा

आम आदमी पार्टी की इस हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आतिशी ने पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद संभाला था, जब अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी थीं। उनसे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज को यह जिम्मेदारी मिली थी. इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और आगे की स्थिति को लेकर चर्चाएं जारी हैं.

सीएम का फैसला हाईकमान करेगा- सिरसा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. राजौरी गार्डन सीट से जीते मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आतिशी ने इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि दिल्ली की जनता ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया है. दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री पद का फैसला हाईकमान करेगा. सिरसा ने आगे कहा कि जल्द ही दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री पद का फैसला हाईकमान करेगा. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली को एक ऐसा मुख्यमंत्री मिलेगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारेगा और विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

पंजाब में भी होगा बदलाव- सिरसा

पंजाब में आम आदमी पार्टी को लेकर सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का व्यवहार पंजाब के विधायकों के प्रति सही नहीं है, और यही कारण है कि पार्टी में बिखराव की स्थिति बन रही है. सिरसा के अनुसार, पंजाब की जनता अब इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी और जल्द ही वहां भी बदलाव देखने को मिलेगा.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की होगी जांच

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन …