शनिवार, नवंबर 15 2025 | 02:29:09 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने दिया विवादित बयान

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने दिया विवादित बयान

Follow us on:

लखनऊ. ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनीं देश की दो वीरांगनाओं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर बोलते हुए राजनेता कितने असंवेदनशील हैं इसका एक और मामला सामने आया है. पहले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी कर दी तो वहीं अब मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्द बोल गए.

राम गोपाल यादव ने क्या कहा

दरअसल सपा नेता रामगोपाल यादव मुरादाबाद में एक राजनीतिक कार्यक्रम को मंच से संबोधित कर रहे थे. भारत पाकिस्तान के बीच सीज फायर को लेकर राम गोपाल यादव ने पहले ट्रंप पर हमला बोला तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की तिरंगा यात्रा को भी निशाने पर लिया. इसी दौरान वो मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिये बयान का जिक्र कर रहे थे और व्योमिका सिंह का नाम भूल गए. किसी ने उन्हें पीछे से व्योमिका सिंह का नाम बताया तो वह अपने बयान का इंट्रो ठीक करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बैठे.

भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने रामगोपाल पर साधा निशाना

इधर लखनऊ में भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी ने सपा नेता राम गोपाल यादव के बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया और रामगोपाल यादव से माफी की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने इस बयानबाजी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी जवाब मांगा. राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा”देश व्योमिका सिंह को बहादुर बेटी के रूप में जानता है, प्रोफेसर साहब ने रिसर्च करके उनकी जाति जान ली. कुछ तो बोलो, दलित विरोधी अखिलेश यादव जी. माफ़ी मांगो.”

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ अनिवार्य करने का बड़ा ऐलान किया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्कूलों में वंदे मातरम् अनिवार्य करने …