पटना. पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गिरफ्तार युवक की पहचान अशोक कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है,जो कालीबाग थाना क्षेत्र के उतरवारी पोखर के समीप का रहने वाला है।
तकनीकी जांच और छानबीन के बाद मिली कामयाबी
एसपी ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ विवेक दीप कर रहे थे, जिसमें डीआईओ की टीम, नगर थाना प्रभारी और कालीबाग थाना प्रभारी शामिल थे। टीम ने मिलकर तकनीकी जांच और छानबीन शुरू की और कम समय में मामले की गुत्थी सुलझा ली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, रंगदारी मांगने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था, उसका मालिक कोई और है, जब मोबाइल के मालिक को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, तीन माह पहले उसका मोबाइल चोरी हो गया था।
सीडीआर-आईएमईआई नंबर ट्रैक कर आरोपी तक पहुंचे
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल का सीडीआर और आईएमईआई नंबर ट्रैक किया, जिससे एक नया नंबर सामने आया, जो आरोपी अशोक कुमार के भाई के नाम पर था। इसी आधार पर पुलिस ने अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसी ने सांसद को फोन कर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने बताया कि इस काम में उसका एक साथी भी शामिल था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने उस मोबाइल को बरामद कर लिया है जिससे मांगी गई रंगदारी
पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिससे रंगदारी मांगी गई थी। हालांकि आरोपी ने सिम कार्ड को तोड़कर और चबा कर सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। सपी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से जिले में फैली सनसनी के बीच राहत का माहौल है।
साभार : दैनिक भास्कर
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


