शुक्रवार, जनवरी 30 2026 | 03:18:18 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता रणदीप हुड्डा बनने वाले हैं पिता, पत्नी लिन लैशराम ने दूसरी शादी की सालगिरह पर की प्रेग्नेंसी की घोषणा

अभिनेता रणदीप हुड्डा बनने वाले हैं पिता, पत्नी लिन लैशराम ने दूसरी शादी की सालगिरह पर की प्रेग्नेंसी की घोषणा

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी एक्टर और एंटरप्रेन्योर लिन लैशराम ने फैंस को आज सरप्राइज कर दिया। दोनों ने एक ऐसी घोषणा की जिससे उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। शादी के दो साल शादी के बाद कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

स्पेशल पोस्ट के जरिए की अनाउंसमेंट

कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं और दोनों ने एक ज्वाइंट पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की। अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर ये न्यूज शेयर कर कपल ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की पोस्ट शेयर करते हुए रणदीप और लिन ने लिखा- लव,एडवेंचर के दो साल पूरे होने के साथ एक छोटा सा वाइल्ड जोकि आने वाला है।

लोगों ने दी कपल को बधाई

इसी के साथ सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देने लगे। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “शादी की सालगिरह मुबारक! काश आपने लाल चावल की खीर खाई होती।” एक और ने लिखा, “बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।”

कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी?

रणदीप की मुलाकात लिन से नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप, मोटली में हुई थी। दोनों में तुरंत दोस्ती हो गई। कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 2023 में मणिपुर के इम्फाल में शादी कर ली। दोनों ने पारंपरिक मैतेई विवाह समारोह में शादी की, जहां रणदीप एक मणिपुरी दूल्हे के रूप में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, जबकि लिन ढेर सारे सोने के गहनों से सजी एक पारंपरिक मणिपुरी दुल्हन बनी हुई थीं। उनकी शादी एक भव्य लेकिन निजी समारोह था जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे।

बता दें कि रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम एक अभिनेत्री हैं। वह जाने जान, मैरी कॉम, एक्सोन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास के बाद स्वतंत्र संगीत की ओर बढ़ते अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह संन्यास 2026: फिल्मी गानों से विदाई, स्वतंत्र संगीत की नई शुरुआत

मुंबई. भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय पार्श्व गायक अरिजीत सिंह ने 27 …