लखनऊ. भारत के साथ ही विदेश में ऑन लाइन क्लास चलाने वाले झाँसी के एक शिक्षक के घर गुरुवार को तड़के लगभग 4 बजे एनआइए, एटीएस व स्थानीय पुलिस ने छापा मारा। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्र स्थित सलिम बाग बाहर दतिया गेट निवासी खालिद नदवी दीनी तालीम की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास करते है। उनके आवास पर गुरुवार तड़के 4 बजे केन्द्रीय जांच एजेंसी एएनआइ, एटीएस व स्थानीय पुलिस ने छापा मारा।
सूत्रों के अनुसार, विदेशी फंडिंग, विदेशी संपर्क आदि को आधार बनाते हुए एजेंसी शिक्षक से बन्द घर में पूछताछ कर रही है। खालिद के घर आने से पहले उनके रिश्तेदार मुकरयाना में छोटी मस्जिद निवासी साबिर नदवी के यहां भी टीम पहुंची थी और उनसे भी पूछताछ की गई। लगभग एक घंटा चली पूछताछ के बाद पुलिस के पहरे में छोड़कर जांच टीम खालिद के घर पहुंची। अभी टीम वहीं है और बाहर स्थानीय पुलिस का पहरा है। वहीं समर्थकों ने मुफ्ती खालिद को छुड़ाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं