गुरुवार, जून 19 2025 | 05:29:00 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को फिर भेजा समन

हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को फिर भेजा समन

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। भंडारी 2016 में भारत से भाग गया था। वह अभी यूनाइटेड किंगडम में है। उस पर विदेशों में संपत्ति छिपाने और रिश्वतखोरी करने का आरोप है।

भंडारी का करीबी होने का आरोप

संजय भंडारी पर कई भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने का भी आरोप है। इनमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), ब्लैक मनी एक्ट और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट शामिल हैं। ED इस मामले की जांच कर रही है। वहां भंडारी भारत सरकार की शुरू की गई प्रत्यर्पण कार्यवाही का भी विरोध कर रहा है। आरोप है कि भंडारी, रॉबर्ट वाड्रा का करीबी सहयोगी है। सूत्रों के मुताबिक ED वाड्रा से इस मामले में पूछताछ करना चाहती है। ED ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है।

भंडारी की दुबई फर्म को मिली रिश्वत?

पिलाटस सौदे में ईडी की जांच में भंडारी की दुबई की फर्म ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस एफजेडसी के खातों में कथित तौर पर 310 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली। कथित तौर पर ‘अपराध की आय’ का इस्तेमाल दुबई और लंदन में संपत्ति खरीदने के लिए किया गया था। ईडी ने 150 करोड़ रुपये का पता लगाया और भारत में भंडारी की 26 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की, साथ ही एक आरोप पत्र भी दाखिल किया।

लंदन संपत्ति जांच से भी जुड़ चुका है नाम

वाड्रा का नाम पहले लंदन में एक संपत्ति खरीद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी सामने आ चुका है। उस मामले में भी उन्होंने पूछताछ के दौरान आरोपों से इनकार किया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने ईरान से बचाकर 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित आर्मेनिया पहुंचाया

नई दिल्ली. इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार तेहरान से …