नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती जा रही है। भारत ने टूर्नामेंट को लेकर अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है लेकिन अब तक टीम इंडिया की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती ही जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और अब खबर सामने आ रही है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट होना मुश्किल लग रहा है। यही वजह है कि टीम इंडिया ने टीम का ऐलान करने के लिए ICC से कुछ दिनों को मोहलत मांगी है।
इस बीच जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की कमर की इंजरी ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं।चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जिसमें दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें हिस्सा लेंगी, 19 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें भारत के मैच कराची, रावलपिंडी, लाहौर और दुबई में खेले जाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के सभी 3 मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है। बुमराह, जिनकी पीठ में सूजन है, को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी।
रिकवरी में लग सकता है लंबा समय
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। बुमराह अपने रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहां रहेंगे। लेकिन उसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे।
ग्रुप स्टेज मैचों से हो सकते हैं बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को है, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं है कि बुमराह तब तक खेलने के लिए तैयार हो पाएंगे या नहीं।
साभार : इंडिया टीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं