मंगलवार, मार्च 25 2025 | 12:03:04 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गए भूकंप के हल्के झटके

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गए भूकंप के हल्के झटके

Follow us on:

नई दिल्ली. सोमवार की सुबह दिल्ली एनसीआर भूकंप के तेज झटकों से हिल उठा। लोगों को अपने घरों से निकलना पड़ा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। मगर इसके झटके बेहद तेज थे। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें तेजी के साथ चीजों को हिलते देखा जा सकता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दुकानदार अनीश ने कहा कि सब कुछ हिल रहा था। ग्राहक चिल्लाने लगे थे। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे झटके पहले कभी नहीं महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली का धौला कुआं था।

इन वजहों से लगे तेज झटके

  • शहर के भीतर भूकंप का केंद्र होने पर झटके अधिक तेज महसूस होते हैं। इसकी वजह यह है कि भूकंपीय तरंगों को मैदानी इलाके की अपेक्षा किसी संरचना या इमारत तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ती है। इससे कंपन बढ़ जाता है और झटके काफी शक्तिशाली महसूस होते हैं।
  • रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 0 थी। इतनी तीव्रता वाले भूकंप को मध्यम श्रेणी पर रखा जाता है। झटके के पीछे तीव्र झटकों की एक वजह यह थी कि भूकंप का केंद्र काफी ऊपर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से महज 5 किमी नीचे था। घनी आबादी और कम गहराई में केंद्र होने की वजह से झटके तेज थे।
  • दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र IV में रखा जाता है। इस वजह से मध्यम से शक्तिशाली भूकंप का खतरा यहां हमेशा बना रहता है। विषेशज्ञों का मानना है कि उंची इमारतें अपनी डिजाइन की वजह से तेज हिलती हैं। इससे भी कंपन बढ़ता है। दिल्ली सक्रिय फॉल्ट लाइनों पर पड़ता है। इस वजह से यहां भूकंप अधिक आते हैं।
  • दिल्ली एनसीआर में ऊंची इमारतों की संख्या अधिक है। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम में मौजूद इन ऊंची इमारतों की वजह से कंपन अधिक होता है। दरअसल, यह इमारतें अधिक हिलती हैं।
  • तेज झटकों के पीछे दिल्ली की मिट्टी भी एक वजह है। यहां के कुछ भागों की मिट्टी नरम जलोढ़ है। इसकी वजह से भूकंप तरंगों की वृद्धि हो सकती है। इससे झटके तेज होते हैं।

सक्रिय फॉल्ट लाइनों पर बस दिल्ली

दिल्ली-हरिद्वार रिज और महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन पर दिल्ली बसा है। इस वजह से यहां हमेशा भूकंप का खतरा रहता है। बता दें कि रिएक्टर स्केल पर थोड़ा भी बदलाव एक बड़े भूकंप की वजह बन सकता है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुताबिक दिल्ली-हरिद्वार रिज और दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट में 8.0 तीव्रता का भूंकप लाने की क्षमता है। आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1720 के बाद 5.5 से 6.7 तीव्रता के सिर्फ पांच भूकंप ही रिकॉर्ड किए गए। भूकंप के लिहाज से दिल्ली उच्च जोखिम क्षेत्र में आता है।

ऐसे समझे भूकंप का गणित

  • 0 की तीव्रता का भूकंप 3.0 की तुलना में 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है। यह 32 गुना अधिक ऊर्जा भी जारी करता है।
  • 0 की तीव्रता का भूकंप 4.0 की तुलना में 10 गुना अधिक झटके पैदा करता है। ऊर्जा भी 32 गुना अधिक ऊर्जा होती है।
  • भूकंप 0 तीव्रता का भूकंप 3.0 की तुलना में एक हजार गुना अधिक ताकतवर होता है। इस भूकंप से 32 सौ गुना अधिक ऊर्जा जारी होती है।

पीएम ने की शांति की अपील

दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने और संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने की अपील। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की होगी जांच

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन …