रविवार, जुलाई 20 2025 | 02:41:18 AM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वाला एसोसिएट प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वाला एसोसिएट प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

Follow us on:

चंडीगढ़. हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने एक यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एसोसिएट प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। वहीं सोशल मीडिया पर एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का पोस्ट सामने आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी अली खान महमूदाबाद अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर था। महिला हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी हाल ही में एसोसिएट प्रोफेसर को एक नोटिस जारी किया था।

दिल्ली से किया गिरफ्तार

राई के सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने फोन पर कहा, “अली खान महमूदाबाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी कुछ टिप्पणियों के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी अली खान महमूदाबाद को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में टिप्पणी करने को लेकर नोटिस भेजा था। बता दें कि बीती 12 मई को जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोग ने सोनीपत में अशोका विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख महमूदाबाद द्वारा ‘‘7 मई को या उसके आसपास’’ दिए गए ‘‘सार्वजनिक बयानों/टिप्पणियों’’ का स्वत: संज्ञान लिया है।

सेना ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत छह और सात मई की रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव स्थिति बनी हुई थी। पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए थे, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी समझौते के बाद से युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हरियाणा के नूंह से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तारिफ गिरफ्तार

चंडीगढ़. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरु …