रविवार, जुलाई 20 2025 | 02:57:35 AM
Breaking News
Home / खेल / अभिनेत्री कंगना रनौत बनी विश्व पैरा एथलेटिक्स की ब्रांड एंबेसडर

अभिनेत्री कंगना रनौत बनी विश्व पैरा एथलेटिक्स की ब्रांड एंबेसडर

Follow us on:

नई दिल्ली. मशहूर फिल्म अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत को विश्व पैरा एथलेटिक्स की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई। बता दें कि, 39 वर्षीय कंगना वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।

कंगना ने जताई खुशी

‘फैशन’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोरने वाली कंगना ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा- ‘भारत के पैरा एथलीट हर दिन क्या संभव है, इसे फिर से लिख रहे हैं। मैं उनका समर्थन करने और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। पैरा खेल केवल प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है- यह साहस के बारे में हैं और मुझे हमारे चैंपियन खिलाड़ियों के पीछे खड़े होने पर गर्व है।’

26 सितंबर से पांच अक्तूबर तक होगा चैंपियनशिप का आयोजन

इस मौके पर पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कंगना की तारीफ की। उन्होंने कहा- ‘भारत के खिलाड़ियों के प्रति उनका जुनून, प्रभाव और प्रतिबद्धता उन्हें नयी दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एक आदर्श दूत बनाती है।’ मालूम हो कि झझारिया दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी भी हैं। यह प्रमुख प्रतियोगिता 26 सितंबर से पांच अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी और इसमें 100 से अधिक देशों के एथलीट भाग लेंगे।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में तय किये फिल्म टिकट के दाम

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर में टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 …