गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 07:04:50 AM
Breaking News
Home / खेल / सौरव गांगुली ने लियोनेल मेसी के इवेंट से जुड़े मामले में 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया

सौरव गांगुली ने लियोनेल मेसी के इवेंट से जुड़े मामले में 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया

Follow us on:

कोलकाता. अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे को लेकर जितना उत्साह दिखा, उससे जुड़े विवाद भी कम नहीं रहे. खास तौर पर कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए इवेंट की अव्यवस्था सबसे ज्यादा विवादों में रही. अब इससे जुड़े विवाद में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी उलझ गए हैं और उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है.

BCCI के पूर्व अध्यक्षव सौरव गांगुली ने कोलकाता के एक शख्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. गांगुली ने कोलकाता के अर्जेंटीना फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

गांगुली का ये फैसला सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के इवेंट के दौरान हुई अव्यवस्था से जुड़ा है. इस मामले में साहा ने आरोप लगाया था कि कार्यक्रम का आयोजन तो सताद्रु दत्ता ने किया था लेकिन पर्दे के पीछे से पूरी कमान सौरव गांगुली संभाल रहे थे और इसलिए वो इस बदहाल आयोजन के असली दोषी हैं.

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष गांगुली ने स्पष्ट किया कि वे कार्यक्रम में केवल आमंत्रित मेहमान के रूप में शामिल हुए थे और आयोजन से उनका कोई आधिकारिक संबंध नहीं था. अपने मुकदमे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को आधारहीन और बदनाम करने वाला बताया है.

इतना ही नहीं, सौरव गांगुली ने आरोपी फैन क्लब से सभी गलत और नकारात्मक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा है और बिना शर्त माफी की भी मांग की है. गांगुली ने साफ किया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वो दूसरी कानूनी विकल्प आजमाएंगे.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिगेज को आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए बनाया कप्तान

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेन प्रीमियर लीग 2026 सीजन से पहले भारतीय बल्लेबाज जेमिमा …