सोमवार, दिसंबर 22 2025 | 12:43:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / नागपुर में ‘शिव चेतना और सावन के स्वर्णिम रहस्य’, प्रसिद्ध ज्योतिषी भूमिका कलम के साथ एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव

नागपुर में ‘शिव चेतना और सावन के स्वर्णिम रहस्य’, प्रसिद्ध ज्योतिषी भूमिका कलम के साथ एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव

Follow us on:

नागपुर, जुलाई 2025: आप अपने जीवन में स्पष्टता, शांति या सही दिशा की तलाश में हैं? यदि हाँ, तो यह आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर है! विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी और आध्यात्मिक हीलर, भूमिका कलम, नागपुर में एक विशेष निःशुल्क सत्र लेकर आ रही हैं, जिसका शीर्षक है – “शिव चेतना और सावन के स्वर्णिम रहस्य।” यह कार्यक्रम गुरुवार, 24 जुलाई, 2025, को रात 8 बजे से रीवाज़ लॉन्स, नागपुर में आयोजित होगा।

यह विशेष सत्र उन सभी के लिए डिज़ाइन किया गया है जो आध्यात्मिक जागृति, आंतरिक शांति और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं, विशेष रूप से पवित्र सावन मास के दौरान। भूमिका कलम, जो अपनी गहन ज्योतिषीय अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक समाधानों के लिए जानी जाती हैं, आपको शिव तत्व के गहरे अर्थों और सावन मास की असीम शक्तियों से परिचित कराएंगी।

यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है, लेकिन सीटें सीमित हैं।

पंजीकरण के लिए लिंक: https://forms.gle/SU6LbpF6CYpsx9JT7
अधिक जानकारी के लिए आप +91-8819999676 पर संपर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम की विशेष झलकियाँ

1 ज्योतिष और जीवन का संयोग:
कैसे ग्रहों की स्थिति हमारे भीतर की अवस्था को प्रभावित करती है?
कैसे सावन के विशेष संयोगों में कुछ सरल वैदिक उपाय करके जीवन में स्थिरता और स्पष्टता लाई जा सकती है?
भूमिका जी इन गूढ़ रहस्यों को सहज भाषा में समझाएँगी — ताकि ज्ञान केवल सुना न जाए, जिया जाए।

2 ध्यान सत्र – शिव चेतना से जुड़ाव:
भूमिका जी के सान्निध्य में प्रतिभागियों को सावन के ऊर्जा-युक्त वातावरण में शिव तत्त्व से जुड़ने की ध्यान विधियाँ सिखाई जाएंगी। यह ध्यान केवल विश्राम नहीं, बल्कि भीतर उतरने का एक माध्यम होगा।

3 इंटरऐक्टिव एस्ट्रो सेशन:
प्रतिभागियों को मिलेगा मौका —प्रश्न पूछने का, चाहे वो हो संबंधों की उलझन, भविष्य की अनिश्चितता, करियर की बाधाएँ या स्वास्थ्य की चिंता। भूमिका जी कुंडली और ज्योतिषीय दृष्टि से दिशा और समाधान प्रदान करेंगी।

गौरतलब है कि भूमिका जी विगत दो दशकों से ज्योतिष, तंत्र, ध्यान, टैरो और वैदिक उपचारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय हैं। भारत सेवा रत्न गोल्ड मेडल से सम्मानित भूमिका जी आज लाखों लोगों के जीवन में नई आशा और दिशा का नाम बन चुकी हैं।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इनोवेशन और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र बना राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल समिट 2026 का स्टेट पार्टनर

जयपुर, दिसंबर 2025 : महाराष्ट्र सरकार और टाई राजस्थान ने राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल …