नई दिल्ली. लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ के सेट पर बड़ी कार्रवाई हुई है. स्थानीय प्रशासन ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया है. कर्नाटक के बिदादी, रामनगर जिले में स्थित इस सेट के गेट पर ताला जड़ दिया गया है. इसके साथ ही शो के कंटेस्टेंट्स को सेट से बाहर निकाल दिया गया है. यह कार्रवाई कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (KSPCB) के सख्त निर्देशों के बाद की गई है, जिसने सेट को चलाने वाली कंपनी वेल्स स्टूडियो एंटरटेनमेंट को बंद करने का नोटिस जारी किया था. इसी स्टूडियो परिसर में बिग बॉस कन्नड़ का पूरा सेट बना हुआ था.
पर्यावरण नियमों का उल्लंघन
नोटिस में साफ लिखा गया कि वेल्स स्टूडियो ‘ग्रीन कैटेगरी’ के तहत मनोरंजन पार्क के रूप में चल रहा है. लेकिन उसके पास KSPCB की कोई वैध अनुमति नहीं है. बोर्ड ने आदेश दिया कि स्टूडियो का संचालन तुरंत बंद किया जाए और पर्यावरणीय उल्लंघनों पर जवाब भी पेश किया जाए. KSPCB के मुताबिक, वेल्स स्टूडियो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक मनोरंजन पार्क के रूप में ग्रीन कैटेगरी के तहत आता है, लेकिन यह बिना वैध अनुमति के संचालित हो रहा था. नोटिस में कहा गया है कि स्टूडियो अनधिकृत रूप से कचरे और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के पानी का निपटान कर रहा था, जिससे बिदादी क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था.
निरीक्षण के दौरान बोर्ड को कई गंभीर खामियां मिलीं
– ठोस कचरे जैसे प्लास्टिक कप, पेपर प्लेट और अन्य डिस्पोजेबल सामग्री का कोई व्यवस्थित निस्तारण नहीं किया जा रहा था.
– सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का संचालन ठीक से नहीं हो रहा था और न ही अपशिष्ट जल प्रबंधन का कोई रिकॉर्ड मौजूद था.
– दो डीजल जेनरेटर सेट (625 kVA और 500 kVA क्षमता वाले) पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करते पाए गए.
– सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का संचालन ठीक से नहीं हो रहा था और न ही अपशिष्ट जल प्रबंधन का कोई रिकॉर्ड मौजूद था.
– दो डीजल जेनरेटर सेट (625 kVA और 500 kVA क्षमता वाले) पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करते पाए गए.
‘कानून से ऊपर कोई नहीं’
कर्नाटक के वन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी मंत्री ईश्वर खांद्रे ने पुष्टि की कि स्टूडियो को मार्च 2024 में ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसकी अनदेखी की गई. उन्होंने कहा, ‘हमें जानकारी मिली कि स्टूडियो ने वाटर एक्ट और एयर एक्ट के तहत आवश्यक लाइसेंस नहीं लिए हैं.’ मंत्री ने यह भी बताया कि स्टूडियो बिना अनुमति के ‘मनोरंजन पार्क’ के रूप में चल रहा था, जो सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों का उल्लंघन है. ईश्वर खांद्रे ने सख्त लहजे में कहा, ‘कानून से ऊपर कोई नहीं है. हम केवल अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और सभी को इस देश के कानून का सम्मान करना होगा.’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडियो कोर्ट में अपील कर सकता है, लेकिन कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.
शो के भविष्य पर संकट
बिग बॉस कन्नड़ का यह बारहवां सीजन है, जिसे एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा अधिग्रहित बनिजय एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करता है. इस कार्रवाई के बाद शो के इस सीजन के निलंबन की संभावना बढ़ गई है.
साभार : न्यूज18
Matribhumisamachar


