गुरुवार, जून 19 2025 | 06:18:17 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 13 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी

आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 13 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी

Follow us on:

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में बड़ी बगावत शुरू हो गयी है। आप के 13 पार्षदों ने एक साथ पार्टी का दामन छोड़ दिया है। ये दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। MCD में थर्ड फ्रंट बनाने का दावा करते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से नई पार्टी बनाने की घोषणा भी की गई है। आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल इस नई पार्टी के नेता होंगे। मुकेश गोयल का दावा है कि उनके साथ 15 पार्षद शामिल हैं और आप के 15 पार्षदों ने पार्टी से बगावत करते हुए एक नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है। इस नए दल का नाम ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ रखा गया है, जिसकी कमान वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल संभालेंगे। मुकेश गोयल ने 15 पार्षदों के पार्टी छोड़ने का दावा किया है लेकिन फिलहाल 13 पार्षदों ने ही पार्टी का साथ छोड़ा है।

इस वजह से नाराज हैं पार्षद

पार्षदों का कहना है कि 2022 में निगम चुनाव जीतकर AAP सत्ता में तो आ गई, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नगर निगम को सही तरीके से नहीं चला पाया। पार्षदों के अनुसार, नेतृत्व और पार्षदों के बीच संवाद की भारी कमी रही, जिसकी वजह से पार्टी ने अपना जनाधार खो दिया और निगम में विपक्ष में जा बैठी। अब खबर ये है कि मुकेश गोयल को आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में नेता विपक्ष नहीं बनाया। इससे मुकेश गोयल नाराज चल रहे थे। आप ने मुकेश गोयल की जगह अंकुश नारंग को नेता विपक्ष बनाया था। बता दें कि मुकेश गोयल पहले कांग्रेस में थे, फिर आप में शामिल हुए। बीते विधानसभा चुनाव में मुकेश गोयल को आप ने आदर्श नगर से अपना प्रत्याशी भी बनाया था। लेकिन मुकेश गोयल विधानसभा चुनाव हार गए थे।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय में आने पर प्रॉक्टर ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय में लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के पहुंचने पर डीयू छात्र …