गुरुवार, दिसंबर 12 2024 | 11:42:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / दो मुस्लिम जातियों की लड़ाई के कारण हुई थी संभल हिंसा : ओम प्रकाश राजभर

दो मुस्लिम जातियों की लड़ाई के कारण हुई थी संभल हिंसा : ओम प्रकाश राजभर

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस हिंसा को मुस्लिमों की दो जातियों की लड़ाई बताया. राजभर ने कहा कि कुंदरकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद मुसलमान दो जातियों में बंट गए. जिन मुसलमानों ने यूपी उपचुनाव में बीजेपी को वोट किया उनसे सपा के समर्थक नाराज हो गए. जिससे ये पूरा विवाद हुआ.

ओम प्रकाश राजभर अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने बहेरा ग्राम सभा में भागीदारी को लेकर पार्टी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस दौरान पंचायती राज मंत्री ने संभल में हुई हिंसा को दो जातियों की बीच की लड़ाई का मामला बताया. उन्होंने कहा कि पठान और सैयद दो जातियों में लड़ाई हुई. उपचुनाव में मुसलमानों ने भाजपा को वोट किया जिससे सपा समर्थक नाराज़ हो गए और उन्होंने मारपीट की. सपा को लगता है कि अगर मुसलमान बीजेपी को वोट करेगा तो उनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा.

‘बीजेपी को वोट देने से सपा समर्थक नाराज’

राजभर ने कहा कि जो लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं और वह देख रहे थे कि पुलिस वहां गड़बड़ कर रही तो पुलिस की फोटो क्यों नहीं खींचे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कुंदरकी सीट ने भाजपा बड़े मार्जिन से जीती है. इसी को लेकर मुसलमानों में ही दो जातियों में विवाद है. एक पक्ष जहां पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक बनना चाहता है और दूसरा पक्ष उनका विरोध कर रहा है. कुल यही मामला है. उन्होंने कहा कि 2022 में हमने किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लड़ा लेकिन, हमारी मजबूती और ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर पूछना पड़ा कि बता तेरी राजा क्या है.

बता दें कि बीते रविवार को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी थी. जिसके बाद भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा नेता आजम खान ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

लखनऊ. संभल हिंसा के बहाने मुस्लिम सियासत केंद्र में आ गई है. संभल पर सपा …